Siwan News

मौलाना मजहरूल हक के मार्ग का करें अनुसरण: प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने की मौलाना मजहरूलहक की मजार पर चादर पोशी

डीएम रंजिता, एसपी एनसी झा समेत सभी वरीय पदाधिकारी रहे मौजूद

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल, कई नेताओं की चादरपोशी

फरीदपुर गांव स्थित आशियाना में आयोजित

परवेज अख्तर/सिवान:- रविवार को स्वतंत्रा सेनानी व हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की 153 वीं जयंती जिले में धूमधाम के साथ मनायी गयी. ये स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी थी. इस दौरान सरकार द्वारा चालये जा रहे योजनाओं का विभिन्न स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के फरीदपुर गांव स्थित आशियाना में आयोजित की गयी. मौलाना मजहरूल हक की मजार पर बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री व सीवान के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने उनके मजार पर चादरपोशी करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान डीएम रंजीता, एसपी नवीन चंद्र झा, एसडीएम संजीव कुमार, विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष मूर्तुजा अली कैसर, लोजपा जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, नूर आलम अंसारी, सांसद प्रतिनिधि लालबाबु प्रसाद, मतीन अहमद, बीडीओ मनीषा प्रसाद, सीओ सिद्धनाथ सिंह, मुखिया जीतेंद्र यादव, प्रमुख राजाराम साह, मुजफर इमाम, अलसउद अहमद, एकराम खान, नूर आलम, कुणाल आनंद, नागेंद्र कुमार, राकेश यादव सहित कई अन्य मौजूद थे. वहीं राजद के नेताओं ने भी मज़ार पर चादरपोशी की. जिसमें पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, लीलावती देवी, हरेंद्र सिंह, बब्लू अंसारी, परवेज़ आलम, शिवशंकर यादव, रिजवान अहमद, जियाउल हक, ओमप्रकाश यादव, चंद्रभान यादव, वसीहर यादव आदि प्रमुख थे. प्रभारी मंत्री द्वार चादरपोशी के उपरांत किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई. उन्होंने मजहरूल हक के कृतित्व को रेखांकित करते हुए सीवान की धरती पर ऐसे महापुरूषों के योगदान को संक्षित में बताया और लोगों को उनके मार्ग के अनुसरण की बात कही. चादरपोशी के पहले मौलाना मजहरुलहक के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मंच पर सभी प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखीं. मौलाना मजहरुलहक के पोता अब्दुल्ला फारुकी ने बताया कि सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि आशियाना के विकास के लिए कोई भी मांग नहीं रखी गयी है. वहीं पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि हमलोग बहुत खुश नसीब हैं कि पटना में रहने वाले मौलाना मजहरुलहक साहब सीवान के रमना में आकर अपना कार्य क्षेत्र चुना. आज उन्हीं के बलिदान की बदौलत हम सभी चलने फिरने का अधिकार प्राप्त किये हैं. उन्होंने अपनी सारी संपत्ति देश के लिए दान कर दिया था. आज उनके मज़ार पर हम सभी श्रद्धा सूमन अर्पित कर रहे हैं.

विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया गया निरीक्षण

जयंती समारोह कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रमोद कुमार के अलावा अन्य सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधिों ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अनेकों स्टाल लगाये गये थे. जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, समेकित बाल विकास सेवाएं, स्वास्थ्य शिविर, रेड क्रॉस, बीआरसी के बुक स्टाल, जीविका, मारवारी प्रसार सह प्रशिक्षण आदि शामिल थे. मौके पर थानाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, एसआई पंकज कुमार, एएसआई जहांगीर खान सहित कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, छात्र व छात्राएं उपस्थित रही. मंच का संचालन प्रो. असरार अहमद ने किया.

Siwan News

Recent Posts

दरौली: आग लगने मची अफरातफरी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना के दरौली गांव स्थित चंवर में सोमवार को अचानक…

April 29, 2024

असांव: बिजली पोल व तार गिरा गरने से विद्युत आपूर्ति बाधित

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना के कांधपाकड़ गांव में सोमवार को तेज आंधी के…

April 29, 2024

बसंतपुर: स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

परवेज अख्तर/सिवान: जिले केबसंतपुर जिले में छठे चरण के तहत 25 मई को होने वाले…

April 29, 2024

हसनपुरा: स्वीप एक्टिविटी प्रोग्राम के तहत चला मतदाता जागरुकता व शपथ ग्रहण अभियान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले केहसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचायत के प्रसादीपुर में बीडीओ राजेश्वर राम के…

April 29, 2024

भगवानपुर हाट: अलग-अलग गांवों में हुई अगलगी की घटना में 30 से अधिक घर जले, गांव में मची अफरातफरी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के तीन गांवों रतन पड़ौली, पंडित के…

April 29, 2024

हुसैनगंज: दो भाइयों के साथ मारपीट मामले में आठ के विरुद्ध प्राथमिकी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर निवासी दुर्गेश कुमार राम ने थाना…

April 29, 2024