गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन के निधन पर पूर्व सांसद ने जताया शोक

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार सिंह जीशु के ससुर डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि डॉक्टर श्री सिंह के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति पहुंची है. पूर्व सांसद ने कहा कि डॉ सिंह लक्ष्य प्रतिष्ठित चिकित्सक के साथ साथ सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में ही रुचि रखते थे. सीवान के राष्ट्रवादी विचारधाराओं के प्रखर प्रणेता रहे डॉक्टर सिंह एक जुझारू, संघर्षशील, निडर विराट ब्यक्तित्व के धनी व्यक्ति रहे. पूर्व सांसद ने कहा कि सीवान के लिए विषय परिस्थितियों में भी डॉक्टर टीएन सिंह सदैव संघर्ष करते रहे. अपराध एवं अपराधियों के आगे कभी भी नहीं झूके. एवं हर कठिन परिस्थिति का निरंतर सामना करते रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान को भयमुक्त, अपराध मुक्त बनाने में डॉक्टर साहब की भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. पूर्व सांसद श्री यादव ने डॉ साहब के दामाद समाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार सिंह जीशु से संपर्क कर अपनी संवेदना प्रकट की. वही भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य पर निदेशक सुप्रसिद्ध चिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रणेता डॉ त्रिभुवन नारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि श्री सिंह की मृत्यु से सीवान के राष्ट्रवादी विचारधारा वाले ने अपना मार्गदर्शन खो दिया है. जो कि एक अपूरणीय क्षति है. चंद्र विजय प्रकाश यादव ने डॉ श्री सिंह को एक शतत संघर्षशील, नीडर, साहसी एवं लक्ष्य प्रतिष्ठित चिकित्सक बताते हुए उनकी आत्मा की चीर शांति हेतु प्रार्थना की.इसकी जानकारी पूर्व सांसद के निजी सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव ने दी.