Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

सिवान में फ़ॉरवर्ड ब्लॉक ने सिंबल वितरण कर ज़िला का गौरव और सम्मान बढ़ाया : ज़फर अहमद

परवेज़ अख्तर/सिवान:
फ़ॉरवर्ड ब्लॉक को लाओ,बिहार को बचाओ के नारे के साथ ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने सीवान जिला पार्टी कार्यालय में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन कर सिवान,छपरा और गोपालगंज के भावी विधान सभा उम्मीदवारों को प्रदेश प्रवक्ता ज़फ़र अहमद के द्वारा पार्टी सिंबल वितरण किया गया। प्रवक्ता ज़फ़र अहमद ने मीडिया को बताया कि सिवान जिला के लिए गौरव और सम्मान की बात है कि किसी राजनीतिक पार्टी ने पहली बार आपने ज़िला और आस पास के ज़िलों के उम्मीदवारों को टिकट बाँटने का कार्य किया है।सारण प्रमंडल के ज़िला सिवान के गोरेयाकोठी 111 से रामायण सिंह, महाराजगंज 112 से उमाशंकर तिवारी,गोपालगंज के बरौली 100 से मो०असलम, गोपालगंज सदर 101 से विनय दुबे,छपरा के माँझी 114 से रामेश्वर द्विवेदी और तरैया 116 से राणा प्रताप सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है।

पार्टी प्रवक्ता ज़फ़र अहमद का कहना है कि फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी ने बिहार की राजनीति में एक सराहनीय एंव सकारात्मक कदम उठाते हुए पुरे प्रदेश में किसी भी विधानसभा क्षेत्र से अपराध जगत के किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है और आगे भी हमारी पार्टी इस बात का पूर्ण रूप से पालन करेगी।वहीं यह भी देखने में आया है कि लोग सत्ता के लिए बड़े बड़े वादे तो कर लेते हैं और वादा पुरा करना तो दुर क्षेत्र में झांकने तक नहीं आते यह कहीं से उचित नहीं है ।हमारी पार्टी के विधायक अगर जनता चुन कर सदन में भेजने का कार्य करती है तो हम सब लोग यह वादा करते हैं की विधायकी का पूरा समय और सेलरी जनता के बीच जनता के समस्याओं के निदान के लिए समर्पित करेंगे क्योंकि हमारी पार्टी के राजनीति का उद्देश्य मन का भाव है ना कि दूसरों की तरह धन का।

प्रवक्ता ज़फर अहमद ने प्रेस के माध्यम तत्कालीन नीतीश सरकार के साथ साथ पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए यह कहा कि सरकारों ने बिहार की भोली भाली जनता को सिर्फ़ झाँसा देने का काम किया है और विगत वर्षों में नौजवान,किसान,छात्र छात्राओं को छलने के अलावा कुछ भी नहीं किया गया है। बेरोज़गारी दर हो या पलायन की समस्या हो या फिर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था हो,भ्रष्टाचार की बात हो ऐसे अनेक मुद्दे हैं जिन्हें अगर हमारी सरकार के अंदर भागीदारी बनती है तो हमारी पार्टी ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक मिसाल बनकर जनता के बीच उनकी समस्याओं से उबारने का पुरज़ोर प्रयास करेगी ।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024