रघुनाथपुर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चार जख्मी, एक गंभीर

0
lightining

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन में दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रघुनाथपुर के रेफ़रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चारों घायलों में से एक की हालत गंभीर बतायी जाती है. जिसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मालूम हो कि गांव के कुछ लोग काली स्थान के पास जमीन की मापी करा रहे थे. सुबह से ही मौसम खराब चल रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

यही नहीं मौसम विभाग ने सीवान जिलेवासियों को अगले 48 घंटे तक भारी बारिश व वज्रपात से बचने हेतु सावधानी पूर्वक घरों में रहने व किसानों को खेतों में जाने से बचने की चेतावनी जारी कर चुका था. इधर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में गांव के सुदेश्वर सिंह (65) पिता स्व. राजबलं सिंह, शम्भुनाथ सिंह (62) स्व. राजबलं सिंह, जनार्दन सिंह (55) स्व. विश्वनाथ सिंह, मंटू कुमार (35) विपिन सिंह घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. इसमें एक घायल मंटू कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए सीवान रेफर कर दिया गया. बाकि तीनों घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.