विद्युत करंट से मृत युवती के पिता को मिला चार लाख का चेक

0
yuwati ki maut par check

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नौवा टोला गांव में पांच माह पूर्व 2 अगस्त को अचानक बिजली प्रवाहित तार टूटने एवं उसके संपर्क में आने से राम वचन साह की पुत्री सुमन कुमारी की मौत हो गई थी। इस घटना में मृत युवती का भाई मिठू कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना में कई बकरियां भी जल कर मर गई थी। इस घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक हेमनारायण साह पीड़ित परिवार से मिल सांत्वना दिया एवं बिजली विभाग से अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया था। रविवार को विधायक हेमनारायन साह ने प्रखंड मुख्यालय बाजार में मृत युवती के पिता राम वचन साह को बिजली विभाग द्वारा प्रदत्त चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया तथा राशि को उचित कार्य में खर्च करने की सलाह दी। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, सियाराम प्रसाद, राघव साह, भरत गुप्ता, ओम प्रकाश प्रसाद,कामेश्वर प्रसाद, उस्ताक अहमद आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM