हुसैनगंज में हत्या के बाद फेंके गए शव मामले में चार नामजद, अनुसंधान जारी

0
FIR

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान-सिसवन मुख्य सड़क पर हत्या के बाद फेंके गए शव मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बता दे कि सोमवार की रात एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए फलदूधिया के पास मुख्य पथ पर शव को फेंक दिया गया था। मृतक की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के बड़का टड़ीला निवासी सोबर यादव के पुत्र पप्पू कुमार यादव के रूप में हुई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने छोटे इकबाल साईं, मुखिया पुत्र जिसका नाम मालूम नहीं, झुनू साईं व कयामुद्दीन साईं को आरोपित किया है। उसने बताया है कि छोटे इकबाल साईं ने रात 10 बजे फोन कर कहा कि अभी आ जाओ गाड़ी लेकर जाना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मेरा पुत्र पिछले चार वर्षों से उनकी गाड़ी चलाता था। मंगलवार की सुबह जाकर उनसे पूछा कि मेरा बेटा कहां है तो उन्होंने बताया कि वह रात में ही चला गया था। इसी बीच एक अज्ञात आदमी आकर बताया कि फलदूधिया के पास एक्सीडेंट हुआ है ड्राइवर की मौत हो गई है। उसका शव सड़क पर ही पड़ा है। जहां पहुंचा तो बेटे का शव पड़ा था। उसने बताया कि बेटे ने बताया था कि मालिक का रवैया मेरे प्रति ठीक नहीं है। समय से तनख्वाह देने में आनाकानी करते हैं। कुछ पैसा देकर बोलते है कि बाद में दे देंगे। युवक की हत्या मानते हुए चार लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गांव में दूसरे दिन रहा सन्नाटा

एमएच नगर थाना के बड़का टड़िला गांव में घटना के दूसरे दिन बुधवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं मृतक के घर के परिजन इस घटना से शोक में हैं। युवक के साथ हुए घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। पूरे गांव में शोक की लहर है। शव पोस्टमार्टम से मंगलवार की देर शाम घर लौटा। परिजनों ने गांव के श्मशान घाट में दाह संस्कार कर दिया।