गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या….कैश व बाइक भी लूट ली

0

पटना: मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही व्यवसायी से कैश और बाइक भी लूट कर अपराधी फरार हो गया. मृतक की पहचान रामगढ़वा बाजार के थोक व खुदरा गल्ला व्यवसायी अजीत कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कार्रवाई में जुटी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पुल के समीप की घटना बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पुल के समीप रविवार को लहना वसूल कर लौट रहे गल्ला व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी गल्ला व्यव्सायी को ग्रामीणों के सहयोग के सहयोग से मोतिहारी लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

जनकारी के अनुसार गल्ला व्यव्सायी रक्सौल से लहना वसूल कर लौट रहा था. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही रामगढ़वा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद व्यवसायी परिवार में कोहराम मच गया है।