ये ब्रिज चीन का नहीं बल्कि बिहार के नालंदा का है, बिहार में बना पहला ग्लास ब्रिज

0

राजगीर : बिहार का प्राकृतिक सौंदर्य राजगीर में अब नए साल में बिहार वासियों को नए-नए सौगात मिलने वाले हैं इसी बीच बिहार का पहला ग्लास ब्रिज ( Glass Bridge ) बन कर तैयार हो चुका हैं, पार्क इतना अत्याधुनिक और शानदार होगा कि यह पूर्वोत्तर भारत का सबसे अत्याधुनिक जू सफारी पार्क होगा जहां पर तरह-तरह के जीव-जंतु होंगे। बिहार के नालंदा समेत पूर्वोत्तर भारत के लिए यह खुशखबरी की बात है राजगीर में बनी जू सफारी को सेंट्रल जू अथॉरिटी ( central zoo authority ) ने भी मान्यता दे दी है इसके साथ ही नए वर्ष यानी 2021 में इसे आम जनता के लिए खोला जा सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

 

glass bridge in nalanda

ग्लास ब्रिज की पूरी वीडियो यहाँ देखिए

आपको बता दें कि इस जू सफारी पार्क ( Zoo Safari Park ) में आपको अत्याधुनिक चीन के तर्ज पर बिहार के राजगीर में जू सफारी पार्क में ग्लास ब्रिज ( Zoo Safari Park Glass Bridge ) बनाया जा रहा है जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है जिसके ऊपर आप चलकर काफी रोमांचित महसूस करेंगे। इसके साथ-साथ यहां पर अत्याधुनिक रोपवे का भी निर्माण किया जा रहा है जिससे बहुत जल्दी आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।