अच्छी पहल:- अक्टूबर से पूर्ण रूप से लागू हो जायेगा ई-पास

0

परवेज अख्तर/सिवान:
रेलवे कर्मी एवं उनके स्वजनों के लिए ई-पास की सुविधा अक्टूबर से पूर्ण रूप से लागू हो जाएगी। ई रेल पास सेवा शुरू हो जाने से रेलकर्मी या उनके स्वजनों को यात्रा पास बनाने के लिए संबंधित दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही टिकट बुक करने के लिए पीआरएस काउंटर पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआइएस) द्वारा विकसित मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) परियोजना के ई-पास मॉडयूल के तहत मंडल के कार्यरत कर्मचारियों के लिए ई-पास की एक नई सुविधा प्रारंभ हो गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस व्यवस्था के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के लिए जारी हो रहे सुविधा पास, पीटीओ इत्यादि सभी ई-पास व्यवस्था के माध्यम से आनलाइन जारी किए जाएंगे। इसके लिए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल का प्रयोग किया जाएगा। मिली जानकारी अनुसार ई-पास क्रियान्वित करने के लिए सभी स्टेशनों पर पास संबंधित अधिकारी एवं पास क्लर्क बनाए जाएंगे। जिनको लॉगइन आइडी व पासवर्ड दिया जाएगा। कर्मचारी अपना पास, आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया पेपर रहित है, इसमें आवेदन से लेकर टिकट बनाने तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।