गोपालगंज: कुचायकोट में कार से 130 किलो गांजा बरामद

0

गोपालगंज: कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में एक लग्जरी कार से 130 किलो गांजा बरामद किया ।बरामद गांजे की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जाती है। कुचायकोट थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि एसपी गोपालगंज मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर कुचायकोट पुलिस थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी और अवर निरीक्षक नरेंद्र साहनी के नेतृत्व में बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में गोपालगंज की तरफ से आ रहे एक लग्जरी कार को रोककर जब पुलिस ने उसकी सघन तलाशी ली तो कार से 130 किलो गांजा बरामद हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस कार्रवाई में पुलिस ने कार के चालक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गांजा कहां ले जाया जा रहा था और कहां से लाई जा रही थी इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल चल रही है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के कोई लेसवा गांव निवासी रामकृपाल यादव और गोपालगंज जिले के जादवपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी तूफानी राम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। विदित हो कि 2 दिनों पूर्व भी कुचायकोट पुलिस ने गांजा की एक बड़ी खेप बरामद की थी।