गोपालगंज: वकील की हत्या के बाद भारी बवाल, दूसरे दिन भी अदालत का कामकाज रहा ठप

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बुधवार को सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश पांडेय की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद जिला भर के वकील काफी नाराज हैं. हत्या के दूसरे दिन भी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे, जिसके चलते सिविल कोर्ट की अदालतों में कामकाज ठप रहा. इस दौरान अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट के मेन गेट पर एक दिवसीय धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें रखीं.

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को अधिवक्ताओं के सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है. हर साल अधिवक्ताओं की हत्या होती है, जिससे अधिवक्ता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. न्याय दिलाने वाले अब खुद न्याय पाने की बात कर रहे हैं. बावजूद न्याय मिलते नहीं दिख रही. वकीलों के मुताबिक हाल ही में कई अधिवक्ताओं पर हमले हुए, जिसमें अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अधिवक्ता न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. अब उन्हें सिर्फ और सिर्फ कोर्ट पर ही भरोसा है.

अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज

इधर, कुचायकोट पुलिस ने अधिवक्ता की हत्या के मामले में भाई अशोक पांडेय के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हत्या के दूसरे दिन भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. एसपी आनंद कुमार के मुताबिक सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. गोपालगंज और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है.

कोर्ट जाने के दौरान मारी थी गोली

बता दें कि कुचायकोट थाने के कुचायकोट बाजार के रहने वाले अधिवक्ता राजेश पांडेय सात दिसंबर की सुबह बाइक से सिविल कोर्ट जा रहे थे. रास्ते में पोखरभिंडा गांव के पास एनएच-27 पर अपराधियों ने ओवरटेक कर पहले बाइक रुकवाई और फिर उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से अधिवक्ता राजेश पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन गोली लगने की बात बताई गई. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा गय था.

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024