गोपालगंज: अमठा भुवन गैस एजेंसी गोलीकांड मामले में एक घायल लखनऊ किया गया रेफर

0

गोपालगंज: थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव स्थित उचकागांव इंडेन गैस एजेंसी में बुधवार की शाम अपराधियों द्वारा किए गए गोलीकांड के दौरान घायल एक मरीज की चिंताजनक हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों द्वारा अपोलो अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि दूसरे घायल कर्मी का इलाज गोरखपुर के रेडियंट अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव स्थित उचकागांव इंडेन गैस एजेंसी में हथियार से लैस पांच अपराधियों द्वारा लूट में असफल होने पर तीन कर्मियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जिसके बाद तीनों घायलों को लोगों द्वारा सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया था। जहां तीनों की चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां दवनापट्टी गांव निवासी आमिर हुसैन का इलाज और जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा देर रात घर जाने की अनुमति दे दिया गया था। जबकि हथुआ थाने के अहिरौली गांव निवासी धीरेंद्र बैठा और मीरगंज थाना क्षेत्र के यादव पिपरा गांव निवासी घायल कर्मी अनिरुद्ध यादव का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। जहां से धीरेंद्र बैठा के जांघ में फंसे गोली को ऑपरेशन कर निकालने के लिए डॉक्टरों द्वारा शहर के रेडिएंट अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां पर उनका अभी इलाज चल रहा है। वहीं तीसरे घायल अनिरुद्ध यादव के चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा गुरुवार की दोपहर उन्हें अपोलो अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पेट में अभी भी अपराधियों द्वारा मारी गई दो गोली फंसी हुई है। जिससे उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।