गोपालगंज: थावे किसान मेला में उमड़ी भीड़ सभी स्टॉल पर खरीदारी करते आए किसान

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड स्थित होमगार्ड मैदान किसान मेला के तीसरे दिन किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी स्टॉल पर किसान खरीदारी करते नजर आए।गोपालगंज के विजयीपुर से आए रेखा देवी ने किसानों के बीच,मशरूम उत्पाद से बनने वाले समोसा,लडू, नमकीन, अंचार मशरूम पावडर, खीर पकौड़ा की जानकारी दी ।सीवान जिला के लहेजी से आए हरेराम दास किसानों के बीच मेंथॉल, तेल,केला, पपीता की जानकारी दी।पटना शहर से आए प्रवीण कुमार ने किसान के बीच प्रदर्शनी के माध्यम से एग्रीटेक द्वारा कम लागत से खेती करने, ज्यादा पैदावार की जानकारी दी गई।नव भारत फर्टिलाइजर मुजफ्फरपुर से किसानों को कीटनाशक दवाओं को इस्तेमाल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।यूपी के कानपुर से आए मनीष अवस्थी ने किसानों को आर्यवेद से उत्पाद दवा गैस,सुगर, लिबरल जोड़ो के दर्द से निवारण के बारे में जानकारी दी।

पटना से आए ललन प्रसाद सिंह ने अपने स्टॉल के माध्यम से ट्रेक्टर, पम्प सेट,में कैसे ईंधन की बचत हो इसके बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया ।आत्मा गोपालगंज के अमिता कुमारी ने किसानों को खेती कैसे करे ताकि किसानों को आय दोगुनी हो इसकी जानकारी दी।बैकुंठपुर से आए स्टॉल के अरुण कुमार ने किसानों को नए तकनीक से खेती करे इसकी जानकारी दी ।भोरे स्टॉल के माध्यम से चंदन कुमार ने किसानों को ट्रेक्टर, थ्रेसर, सिचाई के बारे में बताया।गोपालगंज के दिवाकर स्टॉल के माध्यम से किसानों के बीच कीटनाशक,रोगर, सब्जी बीज धरती में नमी हो उसी समय लगाए,और छिड़काव करें।गोपालगंज बंजारी मोड़ के बैक ऑफ इंडिया के द्वारा स्टॉल के माध्यम से बिनोद कुमार ने किसानों को बैक से कृषि लोन,गोल्ड लोन, प्रधानमंत्री पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं को जानकारी दी।

गोपालगंज पशुपालन स्टॉल के माध्यम से रवि कुमार ने किसानों को गाय से बछड़ा पैदा होने से बहुत परेशानी हो जाती है।इसलिए कुछ ऐसे दवा का जानकारी दी गई।जिससे सिर्फ बछड़ी की गाय से जन्म हो ।पूजा नर्सरी,गंगा नर्सरी,सरस्वती नर्सरी,इन सभी स्टॉल पर आम, लीची, गेंदा फूल, गुलाब फूल, अमरूद, इत्यादी पेड़ पौधों की बारे में किसानों को बताया जा रहा था। थावे अदिति फर्टिलाइजर स्टॉल के द्वारा किसानों को 75 प्रतिशत छूट में सभी प्रकार के कीटनाशक दवाओं को बारे में जानकारी दी।हाजीपुर स्टॉल के अनिल प्रसाद द्वारा किसानों को हाइब्रीड धान, रिसर्च धान भिंडी सब्जी की सभी बीजों के बारे में किसानों को जानकारी दी ।

मत्यस्य स्टॉल के माध्यम से नीतीश कुमार द्वारा मछली पालन मछली के बच्चों की उत्पाद,के बारे किसानों को बताया।गोपालगंज स्टॉल के माध्यम से किसान को जैविक, उर्वरक खाद, प्रेसमट कम्पोस्ट के बारे में बताया गया।थावे कृषि विभाग स्टॉल के माध्यम से गरमा धान, मूंग व मिट्टी जांच करने सहित अन्य फसलों के बारे में किसानों को जानकारी दी जा रही है।पशुपालन विभाग स्टॉल गोपालगंज के माध्यम से बकरी पालन, गाय पालन,मछली पालन, के लिए सामान्य को 50 प्रतिशत छूट व अनुसूचित जनजाति को 60 प्रतिशत छूट पर व्यवसाय करने के लिए राशि उपलब्ध कराया जा रहा है।मौके पर तकनीकी प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह, बिजयशकर यादव, जितेंद कुमार,प्रदीप कुमार,राजकुमार, हरिभूषण आत्मा अध्यक्ष बिजय सिंह,राजेश मिश्रा व बिनोद सिंह सहित काफी संख्या में किसान मेला में शामिल रहे।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024