गोपालगंज: डीएम ने एक सप्ताह के अंदर लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का दिया निर्देश

0

गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले में संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने तमाम लंबित योजनाओं को सात दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। घंटों चली बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने की स्थिति में कर्मी के साथ अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। अंबेडकर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जल-जीवन-हरियाली, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान योजनाएं लंबे समय से अपूर्ण रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने तमाम योजनाओं को सात दिनों के अंदर अभियान चलाकर पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में सुस्ती बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने कहा कि इस दौरान अच्छा कार्य करने वाले कर्मी व अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रखंड वार समीक्षा कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने डीआरडीए के निदेशक राहुल सिन्हा को प्रत्येक दो दिन पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने को कहा। बैठक के दौरान सबसे खराब प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सिधवलिया तथा गोपालगंज बीडीओ को कार्य तेजी से पूर्ण कराने की दिशा में कार्य करने को कहा। बैठक में डीएम ने की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा। योजनाओं में प्रगति नहीं होने पर कर्मी के साथ अधिकारी पर भी होगी कार्रवाई। बैठक में अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद के अलावा सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।