गोपालगंज: थावे जंक्शन का निरीक्षण किए डीआरएम

0

गोपालगंज: रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंडलीय अधिकारीयों के साथ यात्री सुविधाएँ बढ़ाने एवं सवारी गाड़ियों को रफ्तार देने व् संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज वाराणसी मंडल के -छपरा कचहरी-थावे खण्ड तथा इस खण्ड में पड़ने वाले सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया गया । इस अवसरपर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर राजेश कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह, जीआरपी प्रभारी जय विष्णु राम ,मंडल परिचालन प्रबंधक बालेन्द्र पाल ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर -2 मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण पंकज केशरवानी वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर समाडि सत्य प्रकाश श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर /आपरेशन ए.के.श्रीवास्तव ,मंडल विद्युत इंजीनियर आर.एन.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से अधिकारीयों के साथ सबसे पहले छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । इसके बाद वे मसरख स्टेशन पहुंचे और उन्होंने स्टेशन मास्टर पैनल,स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म,सामान्य यात्री हाल,बुकिंग काउंटर ,पैदल उपरिगामी पुल, दिव्यांग रैम्प,वाटर बूथ एवं शौचालय आदि का निरीक्षण किया और सम्बंधित को रख-रखाव हेतु दिशा निर्देश दिया । निरीक्षण के क्रम में आगे बढ़ते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने किमी सं 42/1-2 पर स्थित मेजर ब्रिज संख्या 40 का संरक्षा निरीक्षण किया और रख-रखाव के सम्बंध में निर्देश दिया। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक सिधवलिया स्टेशन पहुँचे स्टेशन निरीक्षण के साथ ही उन्होंने सेफ्टी इंजीनियरिंग जॉइंट सं 201A ,किमी सं 73/8-9 पर समपार सं 21T, किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT एवं माइनर ब्रिज संख्या 79 का संरक्षा निरीक्षण किया और सभी संरक्षा उपकरणों का तय समय पर अनुरक्षण करने तथा रख-रखाव की नियमित निगरानी हेतु संबंधित को निर्देश दिया।

तदुपरान्त मंडल रेल प्रबंधक छपरा कचहरी-थावे रेल खण्ड पर आगे बढ़ते हुए गोपालगंज के पूर्व किमी सं-92/7-8 पर कर्वेचर सं 40 और उसके बाद गोपालगंज स्टेशन के निकट किमी सं 97/4-5 पर समपार सं 56C, गोपालगंज की छोटी रेलवे कालोनी तथा स्टेशन पैनल समेत यात्री सुविधाओं व संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के अंत मे मंडल रेल प्रबंधक थावे रेलवे स्टेशन पहुँचे जहाँ उन्होंने स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया,पैदल उपरिगामी पुल, संरक्षा उपकरण,रेलवे कॉलोनी,अप्रोच रोड तथा थावे रेलवे यार्ड का व्यापक निरीक्षण किया ।उक्त सभी स्टेशनों पर संरक्षित परिचालन,यात्री सुरक्षा एवं यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन भवनों /परिसरों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव के सम्बंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा-थावे रेल खण्ड के रेलवे ट्रैक के स्ट्रेंथ,बैलास्ट के समुचित फैलाव एवं ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन समेत मार्ग में पड़ने वाले समपार फाटकों, पुल-पुलियाओं एवं कर्वेचर पर संरक्षा के मानकों के अनुसार गहन निरीक्षण किया।