गोपालगंज: भोरे में पकड़ा गया सनकी बंदर, आतंक से भयभीत थे ग्रामवासी

0

गोपालगंज: जिले के भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के दीक्षितौली गांव में एक माह से आतंक मचाए हुए सनकी बंदर को ग्रामीण और वन सहकर्मी की मदद से पकड़ लिया गया।बताया जाता है कि एक माह के अंदर यह बंदर अब तक एक दर्जन से ऊपर लोगों को अपना निशाना बना चुका था। इसके डर से बगीचे की तरफ खेतों में किसान काम करने से भी परहेज कर चुके थे। इतना ही नहीं यह साइकिल पैदल या बाइक से चलने वाले लोगों को भी अपना निशाना बना देता था।बता दें कि इसने बीते एक सप्ताह के अंदर स्थानीय गांव निवासी मुक्तिनाथ दीक्षित, राहुल दिक्षित, भोज ठाकुर, अमन दीक्षित को काट दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस सनकी बंदर के मारे गांव के लोग इतने डर गए थे कि वह अपने बच्चों को घर के बाहर भी घूमने नहीं दिया करते थे।हालांकि इस को लेकर ग्रामीण बताते हैं कि कई बार वन विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी गई लेकिन विभाग की तरफ से कोई भी कार्यवाही समय पूर्वक नहीं की गई।उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला पदाधिकारी गोपालगंज को दी उसके बाद भोरे वन कर्मी अजीत कुमार वन रक्षक अमित कुमार रजक सहित ग्रामीणों ने इस बंदर को जाल के जरिए पकड़ा वही बंदर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है।