गोपालगंज: थावे में प्रधानमंत्री की लाइव प्रसारण को किसानों ने सुना

0

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के ई किसान भवन पर प्रखंड के किसानों ने प्रधानमंत्री की लाइव प्रसारण सुना।जिसको लेकर किसान भवन परिसर में आत्मा अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में डिजिटल प्रसारण के माध्यम से वीडियो चलाकर प्रखंड से आए सभी किसानों को जीवंत प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत राशि किसानों के सीधे बैक खाते में भेजे। अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म दिन व मदन मोहन मालवीय को भी याद किया गया।सभी किसानों की आय दोगुनी कैसे हो भारत सरकार लगातार काम कर रही हैं।संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री ने भारत के कई राज्यों के किसानों से खेती, फसल बीमा, फसल क्षति एव एसपी कानून में गेहूं, धान, मक्का, दलहन, तेलहन सहित अन्य अनाजों को जोड़ा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिससे किसान अपने अनाजों को  खुले बाजार में अच्छे दामों में बेच सकते हैं।उन्होंने सवांद के माध्यम से किसानों को कहा,की विपक्ष भम्र फैला रही है, की किसान का जमीन एम एसपी कानून के तहत सरकार जमीन ले लेगी।यह गलत है,कही भी इस कानून में ऐसा प्रवधान नही है।और लोगों के कहने में नही आये।प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत 10 लाख 59हजार किसानों के खाते में दो हजार रुपये की क़िस्त भेजी गई।डिजिटल प्रसारण के दौरान बीएओ कूदन कुमार, भरत सिंह, मंटू गिरी,ओमप्रकाश राय,सतेंद्र सिंह,उमेश सिंह, बिनीता कुमारी हेमा कुमारी, शैलेश तिवारी, राजदेव राय, मनोज कुमार, विनोद कुमार,जयराम सिंह,महमद फरहान सहित कृषि समन्यक, किसान सलाहकार व किसान मौजूद थे।