गोपालगंज: जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों से चोरी व छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

गोपालगंज: विजयीपुर थाने के बिशुनपुरा गांव में जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। एक तरफ से लालमुनि देवी ने अपने ही गांव के व पड़ोसी रामजीत यादव, बलिराम यादव, परशुराम यादव सहित लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट, छेड़खानी, चोरी तथा हरिजन उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है वहीं दूसरी ओर से रीता देवी ने अपने गांव के हरिहर कमकर, बबलू कमकर एवं रसूलपुर गांव के अवधेश तथा रामाज्ञा कमकर सहित 10 लोगों के विरुद्ध मारपीट, चोरी व छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रथम पक्ष की लालमुनि देवी ने बताया है कि वह दिन में अपने दरवाजे पर बैठी थी कि हरवे हथियार से लैस होकर राजेंद्र यादव के लड़के भतीजे तथा उनके घर की औरतें गंदी-गंदी जाति सूचक शब्द की गालियां देते हुए आई और बोली कि छोटा आदमी होकर हमारे दरवाजे के सामने रहोगे। तुम्हें हम लोग यहां रहने नहीं देंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गाली देने से मना करने पर सब लोगों ने लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया। बचाने आई लड़की चांदनी कुमारी, संतरा देवी , बबलू खरवार, सतेंदर खरवार को भी लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। सब का इलाज विजयीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है ।गिरने के पश्चात गले से मंगलसूत्र निकाल लिया गया तथा कपड़ा फाड़ कर गलत व्यवहार किया गया। वहीं दूसरी तरफ से रीता देवी ने हरिहर कमकर समेत 10 लोगों के विरुद्ध मारपीट, चोरी, छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दिया है।