गोपालगंज: ग्राम पंचायत राज सरकार भवन निर्माण कार्य से समस्या का होगा समाधान

0

गोपालगंज: प्रखंड के ग्राम पंचायत राज चमारीपट्टी के चमारीपट्टी गांव स्थित अपग्रेड मिडिल स्कूल के परिसर में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन, अंचल पदाधिकारी हेमंत कुमार झा अंचल निरीक्षक आफताब अहमद व समाजसेवी अनिल मिश्रा ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों के साथ एक आवश्यक बैठक किया. अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी ने की. बैठक में अंचल पदाधिकारी श्री झा ने उपस्थित लोगों को समझाते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रस्तावित ग्राम पंचायत राज सरकार भवन का निर्माण कार्य हो जाने से पंचायत की जनता के समस्या का समाधान सुगमता पूर्वक हो जाएगा. यहां की जनता को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव के अलावे पंचायत स्तरीय सभी कर्मी उपस्थित रहेंगे. जो आपकी समस्या का समाधान सुगमता पूर्वक कर देंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपने संबोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन ने कहा कि यदि किसी कर्मी के विरुद्ध आपको शिकायत है तो शीघ्र प्रखंड कार्यालय पहुंच कर कार्यालय में अवश्य करें. आपकी समस्या के लिए सभी कर्मियों को निर्देशित किया जा चुका है. पदाधिकारियों के संबोधन पर उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. बैठक में उपस्थित पूर्व मुखिया तपसी दीक्षित के अलावे अन्य ग्रामीणों परमहंस दिक्षित, मुखिया पति अनिल कुमार मिश्रा, रामनरेश मिश्रा,उप मुखिया ओमनाथ श्रीवास्तव सहित अनेको ने अपना अपना शंका समाधान किया. अंत में अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक का समापन किया गया. साथ ही पंचायत राज सरकार भवन का निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया. जहां मौके पर राजस्व कर्मचारी गोपाल प्रसाद सिंह व अंचल अमीन प्रदीप कुमार राम ने चिन्हित किए गए भुखंड को पदाधिकारियों व ग्रामीण जनता के समक्ष रखा. इसके बाद निर्माण कार्य शुरु किया गया।