गोपालगंज: दिसंबर में 18 सौ से अधिक बिजली बकायेदारों का कटा कनेक्शन

0

50 हजार से अधिक के 63 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

गोपालगंज: विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में राजस्व वसूली अभियान को तेज करते हुए बिजली कंपनी के अधिकारियों के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 18 सौ से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काट दी गई है। एक सूचना के अनुसार ऐसे उपभोक्ताओं जिन्होंने 3 महीने से लगातर भुगतान नही किया और जिनका बकाया तीन हजार से अधिक था उनको नोटिस देने के बाद भी बिल की राशि जमा नही की ही उनपर बिजली कंपनी की तरफ से कारर्वाई की गई है जो आनेवाले दिनों में भी जारी रहेगी। इस दौरान जिन उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान भी किया इससे उनका लाइन नही काटा गया। विदित हो कि बिजली बिल की पर्ची पर विभाग द्वारा लिखित नोटिस दी जाती रही है जिसके अंतर्गत 15 दिन के अंदर विद्युत विपत्र जमा नही करने पर लाइन काटने की सूचना दी जाती रही है .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद भी जिन उपभोक्ताओ ने अपना बकाया राशि जमा नही किया है उन्ही का विद्युत संबंध काटा जाता है, वही जो उपभोक्ता बिजली का बिल समय से जमा करते है वो इस कार्रवाई से सुरक्षित है। आपको बताते चले कि बीते वर्षो में बिजली के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है और आपूर्ति भी बढ़िया हो रही है। जिले में नए पावर सबस्टेशन बनने से लोगो को काफी फायदा हुआ है किंतु समय से भुगतान न होने के कारण बिजली कंपनी को राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। इसलिए बिजली कंपनी की तरफ से लगातार छापेमारी भी की जा रही है जिसमें 11 बिजली चोर पकड़े गए है वही 13 लोगों पर सर्टिफिकेट केस भी दर्ज हुआ है। एक बार लाइन कटने के बाद बिना भुगतान किए और रिकनेक्शन चार्ज जमा किये बिजली जलाने वालों पर भी जुर्माना का प्रावधान है।