गोपालगंज: राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन अधिकारियों व पत्रकारों को किया सम्मानित

0

गोपालगंज: जिले के कटेया प्रखंड स्थित साधु चौक पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन प्रशाखा कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को किया.उक्त अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों के द्वारा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के कटेया प्रशाखा संयोजक सन्यासी दिनेश कुमार मिश्र ने मानवाधिकार एसोसिएशन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि समाज में मानवता से संबंधित समस्याओं को उठाना हमारा मुख्य कार्य है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

और साथ ही समस्याओं से प्रशासन को अवगत भी कराना है. उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा,कटेया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी मौजूद रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शुक्ला ने किया। मौके पर एसोसिएशन के दीपू शुक्ला राजीव रंजन पांडे,अमन पांडेय, भीमशंकर पांडेय, सुबोध राय शैलेंद्र गुप्ता, कृष्णावती देवी, अंजू देवी व सोनी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।