गोपालगंज: पड़ोसियों ने मां-बेटी को मारपीट कर किया घायल

0
mahila

गोपालगंज: जिले के भोरे स्थानीय थाना क्षेत्र के घानाछापर गांव में एक युवती के होली खेलने से नाराज पड़ोसियों ने युवती और उसकी विधवा मां की जमकर पिटाई कर दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवती को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के घानाछापर गांव निवासी मरहुम अली अकबर अंसारी की पत्नी फूलजहां खातून अपने घर में खाना बना रही थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इसी दौरान उसकी पुत्री रूसी खातून अपने दोस्तों के साथ होली खेलने चली गई. होली खेलकर जब वह वापस लौटी, तो यह बात उसके पड़ोसियों को नागवार गुजरी. उनके पड़ोसियों ने दोनों मां-बेटी की जमकर पिटाई कर दी. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बचाया गया और ग्रामीणों ने ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया. इस मामले को लेकर फूल जहान खातून के बयान पर स्थानीय थाने में फिरोज अंसारी, अमजद अंसारी सहित छह लोगों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।