गोपालगंज: डीएम और एसपी के नेतृत्व में चला छापेमारी अभियान

0
police

गोपालगंज: एनएच 28 के किनारे चल रहे लाइन होटलों में शराब उपलब्धता की सूचना के बाद डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने छापामारी अभियान चलाया। इस छापेमारी में गोपालगंज से उत्तर प्रदेश बिहार के सीमा बथना कुट्टी तक दो दर्जन से अधिक लाइन होटल में छापेमारी की गई ।इस कार्रवाई में कोंहवा, सासामुसा,बेलवनवा, भठवा,करमैनी, पहाड़पुर, बथना समेत अन्य जगहों पर चल रहे होटलों पर छापेमारी की गई ।इस दौरान पदाधिकारियों ने होटल संचालकों को चेताया की अगर किसी भी होटल की संलिप्तता शराब उपलब्धता में पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।विदित हो कि डीएम के नेतृत्व में शराब तस्करों और माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस क्रम में सोमवार को डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज तिवारी, सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, कुचायकोट थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ गोपालगंज से बथना कुट्टी तक एनएच 28 के दोनों तरफ चलने वाले दो दर्जन से अधिक लाइन होटालो पर छापेमारी की। छापेमारी में प्रशासनिक टीम को कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई ।पर पदाधिकारियों ने होटल संचालकों को चेताया कि किसी भी रूप में अगर उनकी संलिप्तता सामने आती है तो उन संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लाइन होटल में किए जा रहे छापामारी की खबर के बाद आसपास के बाजारों की होटल और रेस्टोरेंट संचालकों में भी हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों का अभियान लगातार जारी रहेगा। और अगर कोई इस कार्य में किसी भी रूप में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।