गोपालगंज: किसानों के 8 दिसम्बर भारत बंद के समर्थन में मजबूती से सड़कों पर उतरेगा आरवाइए

0

गोपालगंज: भोरे में इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाइए)ने रोजगार के लिए युवा कन्वेंशन आयोजित किया। कन्वेंशन में रोजागर के लिए आंदोलन तेज करने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।कन्वेंशन में बतौर वक्ता इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में मोदी सरकार जनता के लिए तबाही ही लेकर आयी है. कोरोना की आड़ में मजदूरों के अधिकारों को खत्म किया गया, नई शिक्षा नीति लाकर गरीबों के बच्चों से शिक्षा को छिना जा रहा है तो किसानों को कॉर्पोरेट का गुलाम बनाने के लिए, खेती को तबाह करने के लिए कृषि कानून बनाया जा रहा है।आज देश का नौजवानों जबर्दस्त बेरोजगारी का मार झेल रहा है.रेलवे, कोल इंडिया, बैंक, एलआईसी जैसे देश के सरकारी संस्थानों, कंपनियों को बेचा जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इनके द्वारा देश के लाखों नौजवानों को सम्मानजनक रोजगार के अवसर मुहैया होते थे लेकिन इनको बेच कर इन अवसरों को छिना जा रहा है।इसी दौर में देश के नौजवानों ने मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना कर अपने आक्रोश का इजहार किया।आगे अपने संबोधन में नीरज कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा के बजट सत्र में रोजगार के लिए विधानसभा को घेर लेने का आह्वान किया।कन्वेंशन को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार एनडीए के द्वारा 19 लाख रोजगार देने के वायदे को जुमला नहीं बनने दिया जायेगा.रोजगार नहीं तो सरकार नहीं का नारा बिहार में बुलंद होगा.

सड़क से लेकर सदन तक रोजगार के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा।कन्वेंशन को इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष और भोरे विधानसभा से भाकपा-माले के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र पासवान जी ने कहा कि 19 लाख रोजगार के लिए गांव-गांव में नौजवानों को संगठित किया जायेगा .संगठन को मजबूत बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चला कर गोपालगंज का चर्चित नौजवान संगठन बनाने का आह्वान किया।कन्वेंशन से 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद के समर्थन में मजबूती से सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया गया।कन्वेंशन को इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष अजात शत्रु, युवा नेता अर्जुन कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया।कन्वेंशन की अध्यक्षता अजय कुमार और संचालन मृत्युंजय सिंह ने किया।इस कन्वेंशन में पारस यादव,यूगेश गुप्ता ,कुश यादव ,धर्मेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र चौहान, अर्जुन सिंह, शिकन्दर पासवान,रवि यादव,धर्मेंद्र यादव,सुनिल सिंह,दीपक चौहान,मौजूद थे.