गोपालगंज: टीईटी शिक्षक संघ ने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति 33% सुनिश्चित करने की मांग उठाई

0
dharna

गोपालगंज: टीईटी शिक्षक संघ ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देकर विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति 33% सुनिश्चित करने की मांग की है। टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया बिहार सरकार के मुख्य सचिव एवं निदेशक सह अपर सचिव शिक्षा विभाग ने कार्यालय में 33% उपस्थिति प्रतिदिन बारी-बारी से सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।जिसके आलोक में कई जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश पत्र जारी कर विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति प्रतिदिन बारी-बारी से 33% करने का आदेश जारी किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन जिला शिक्षा विभाग गोपालगंज द्वारा अभी तक आदेश पत्र जारी नहीं होने के कारण शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ज्ञात हो कि बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद कर दिया है लेकिन विद्यालय के कार्यालय को खोलकर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया है। कई विद्यालय में 20 से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। ऐसी स्थिति में इतने अधिक संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को एक जगह एकत्रित होने पर कोरोना से ग्रसित होने की अधिक संभावना है। जिसके कारण शिक्षकों में काफी भय व्याप्त है।