गोपालगंज : प्रेमी से मिलने गए युवक को पकड़कर चाकू से गोदा

0

गोपालगंज : जिले के थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में अपनी प्रेमी से मिलने गए युवक को कुछ लोगों ने पकड़कर उसे चाकू से गोंद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बताया जाता है कि चनावे गांव निवासी पवन कुमार का अपने ही गांव की निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। गुरुवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसी दौरान युवती के घर में घुस रहे युवक को कुछ लोगों ने देख लिया। उन्होंने इसकी सूचना घर वालों को दिया। घर वालों ने युवक को पकड़़कर उसे चाकू से गोंद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह जान बचाकर युवक घर से बाहर निकल कर शोर बचाने लगा। युवक के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे स्वजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।