गोपालगंज: मीरगंज व सबेया में नव वर्ष सेलिब्रेट को लेकर मचा रहा धूम

0

गोपालगंज: नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को सेलिब्रेट करने को लेकर पिकनिक स्पॉट सबेया में धूम मची रही। सबसे पहले लोग सुबह में मंदिर पहुंच कर भगवान का दर्शन किया। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर महिलाएं विभिन्न मंदिरों में जाकर ईश्वर की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के प्राचीन औघड़दानी शिवमंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। उसके बाद हैप्पी न्यू इयर बोलने का सिलसिला चल पड़ा। जो शाम तक जारी रहा। इस दौरान नए साल की खुशियां सबने मिलकर बांटी। बच्चों के साथ बूढ़ों ने भी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। युवकों व युवतियों में भी नए साल को लेकर अधिक उत्साह देखने को मिला। सबने साल के पहले दिन को अपने हिसाब से मनाया। दिन अच्छा होने के कारण इस दिन मांसाहारी दावतों का दौर चला। जिसमें सामुहिक रूप से लोग शरीक हुएं। वहीं कोरोना का भय भी लोगों को नहीं दिखाई दिया। धूप अच्छी खिलने से लोगों में नव वर्ष का उत्साह दोगुना रहा। सबेया में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठेला-खोमचा वाले भी यहां पहंच गए थे जिससे यहां नाजारा मेले जैसा हो गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

सड़कें रही सूनी, प्रशासन रहा मुस्तैद

नए साल को लेकर शुक्रवार को सड़कों पर भी आवाजाही कम रही। जिससे अधिकतर सड़कें दोपहर के बाद तक सूनसान हीं नजर आई। कई प्रतिष्ठान तो खुले मिलें। पर ग्राहक इक्के दुक्के हीं नजर आएं। इधर पिकनिक को लेकर चौक- चौराहों पर प्रशासन की मुस्तैदी नजर आई। प्रत्येक चौक पर पुलिस के अधिकारी व जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर आएं। प्रत्येक साल की तरह इस बार भी सबेया हवाई अड्डा के परिसर में लोगों ने जमकर नव वर्ष को सेलिब्रेट किया। लजीज व्यंजनों से समूचा परिसर महक उठा। लोगों ने तरह-तरह के लजीज पकवानों का जमकर आनंद उठाया। साथ ही खाने के बाद पीने का भी दौर चला। हांलाकि प्रशासन की तैनाती के कारण लोग खुलकर शराब का सेवन नहीं कर पाए। खाने-पीने के बाद लोगों ने डीजे की धून पर जमकर थिरके। खासकर युवा वर्ग भोजपूरी गीतों पर खूब डांस किया। इधर,सुरक्षा में मीरगंज थाने की पूरी टीम लगी रही। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए सबेया हवाई अड्डा पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।