गोरेयाकोठी: दो सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों को समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सरेया मुसहर टोली स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को पूर्व वरीय शिक्षक अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर दो सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक क्रमश: कामाख्या नारायण श्रीवास्तव और चंद्रमा प्रसाद को विदाई दी गई। इस मौके पर उन्हें अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बीईओ कौशल किशोरी पांडेय ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद में समाज में शिक्षा का अलख जगाते रहते हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों के स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सरफराज अहमद,शिक्षक मुर्तुजा हुसैन, रामायण सिंह, पूर्व मुखिया प्रियदर्शी, राजीव रंजन तिवारी आदि उपस्थित थे।