गोरेयाकोठी में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि

0

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया. पार्टी के दक्षिणी मंडल के शक्ति केन्द्र दक्षिणी सरारी के जलपुरवा गांव में मंडल उपाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह के आवास परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन निवेदित किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

वक्ताओं ने कहा कि आज भी वर्षों पहले भी कही गई पूर्व प्रधानमंत्री की बातें आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने राजनीति के लिए जो मील का पत्थर स्थापित किया वह आज उन्हें दलगत भावना से ऊपर ले जाता है. मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष वसी अहमद खां, श्यामकिशोर तिवारी, राजबल्लम सिंह, कुबेर प्रसाद, रंजय कुमार गुप्ता, शाहबाज खां, दूधनाथ प्रसाद, उज्जवल सिंह, बलवंत सिंह, विनय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.