गोरेयाकोठी: जामो, लधी व जगदीशपुर मोड़ पर नाला बनाने का सुझाव

0

पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ की बैठक, डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई

परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय बीजेपी विधायक ने मंगलवार को अपने आवास पर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ बलवंत कन्स्ट्रक्शन के इंजीनियर भानू प्रताप भी थे। विधायक देवेशकांत सिंह ने एसएच 96 मांझी से बरौली जाने वाली पथ में जामो बाजार, लधी बाजार, जगदीशपुर मोड़ व महाराजगंज बाजार में नाला बनाने का सुझाव दिया। विधायक ने बताया कि मैंने पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन से मिलकर जामो बाजार, लधी बाजार व जगदीशपुर बाजार में नाला बनाने की बात की थी। जिसपर पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने पथ निर्माण विभाग को आदेश दिया कि विधायक से मिलकर उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नाला बनाने का अग्रेतर कार्रवाई करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक व अधीक्षण अभियंता की बैठक के बाद उक्त पथ में 5.3 किलोमीटर नाला बनाने को लेकर डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई। साथ ही विधायक ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि पथ की गुणवत्ता में कही से कोताही नहीं बरते। उक्त पथ में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर बन रहे पुलों के डाईभरसन को ऊंचा करने व कार्य में तेजी लेने का भी निर्देश दिया। विधायक ने बताया कि मीरगंज से सतरघाट जाने वाली पथ को स्टेट हाईवें घोषित कर निर्माण कराने के लिए मांग पत्र दिया है। अधीक्षण अभियंता ने विधायक को एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार विभाग को देने की बात कही। गोपालगंज, सीवान, छपरा, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले को कृषि, पर्यटन, व्यवसायीकरण को जोड़ने वाला जनहित में एक अति महत्वपूर्ण पथ है।