गोरेयाकोठी: मुस्तफाबाद में चौकीदार की संदेहास्पद स्थिति में मौत

0
Dead Body
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • घटना की जानकारी पर जुटी लोगों की भीड़

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार पर रात्रि डयूटी पर तैनात चौकीदार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। चौकीदार बिंदवल निवासी स्व. रघुनाथ कुंवर दफादार का पुत्र राज कुमार कुंवर था। वह रात्रि ड्यूटी पर तैनात था। उसके सुबह में मुस्तफाबाद बाजार अंतर्गत चापाकल के निकट मृत अवस्था में पाए जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। मृत चौकीदार को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। चौकीदार के मृत्यु की खबर पाते ही उसके परिजनों में चीत्कार मच गया। इस खबर से मृतक के पड़ोस में लोगों में मायूसी छा गई। पड़ोसी एवं निकटवर्ती मृतक चौकीदार को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचने लगे। जहां पहले ही से स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो चुकी थी। घटना की खबर पाते ही थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने एसआई गणेश चौहान व संजीत कुमार मेहता को भेजा। पुलिस ने शव को पोस्टमाट्र के लिए सीवान भेज दिया। मौके पर जिला पार्षद मो. हनीफ, पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह व मुखिया गुड्डू सिंह थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परिवार में पत्नी के अलावा हैं दो पुत्र

विंदवल निवासी मृत चौकीदार के परिवार में पत्नी वीरेश देवी के अलावा दो पुत्र दीपक कुमार व नीतीश कुमार हैं। दिल्ली में रह रही उसकी पत्नी मृत्यु की खबर पाते ही दहाड़ मार कर रोने लगी और बेहोश हो गई। वह अपने पति के अंतिम दर्शन के लिए गांव के लिए चल दी हैं। चौकीदार के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मुस्तफाबाद में अक्सर ड्यूटी पर तैनात रहा करता था।

सेवांत लाभ जल्द देने की मांग

सेवा के दौरान चौकीदार राज कुमार कुमार कुंवर के निधन पर भाकपा के जिला सचिव तारकेश्वर यादव, बिंदलवल के मुखिया गुड्डू सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह, जिला पार्षद मो. हनीफ व मुस्तफाबाद के मुखिया मो. हसनैन ने संवेदना व्यक्त की है। साथ ही स्थानीय संबंधित पदाधिकारियों से आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी व सेवांत लाभ शीघ्र भुगतान करने की मांग की है।