सरकारी खाड़ अतिक्रमण का शिकार, धान की फसल डूबी

0
dhan ka fasal

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कौड़िया पंचायत के चंवर से निकलने वाली खाड़ी के अतिक्रमण के कारण धान की फसल बर्बाद हो गई है. जल निकासी के लिए अंग्रेजो के जमाने का बना खाड़ जो लगभग 9 फीट चौड़ा है आज पूरी तरह अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. यह खाड़ कौड़िया चंवर से निकल कर धर्मराज होकर दक्षिणी साघर सुल्तानपुर के सरसैया गांव होकर उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के महान गांव होकर बड़े खाड़ में गिरकर बरवाघट स्थित गण्डकी नदी में गिरता है. धर्मराज गांव में लोग घर बनाकर इसे अतिक्रमित कर चुके हैं जिसके कारण 10 एकड़ धान की फसल पूरी तरह डूब चुकी है. ग्रामीणों द्वारा स्थानीय अंचल पदाधिकारी को इसके अतिक्रमणमुक्त करने की गुहार लगाई जा चुकी है परंतु अभी तक परिणाम सिफर है. धान की फसल बर्बाद होने से किसान हलकान हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)