Maharajganj News

पंच कुंडीय श्री हरिहरात्मक यज्ञ को ले निकाली भव्य कलश यात्रा

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगजअनुमंडल मुख्यालय स्थित बाला जी मठ परिसर में पंचकुंडीय श्री हरिहरात्मक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले 5100 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हाथी घोड़े बैड बाजा के साथ बाला जी मठ परिसर से प्रारम्भ होकर नया बाजार, बाटा मोड़, सिहौता बाजार, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, नखास चौक होते हुए कलेक्ट्री पोखरा पहुंच जल भरकर कर्पूरी पथ पसनौली होते हुए यज्ञ स्थल बाला जी मठ पहुंच कर कलश यात्रा समाप्त हो गयी। कलश यात्रा का नेतृत्व श्री बाला जी मठ के मठाधीश श्री 108 श्री बद्री नारायण दास जी महाराज एवं अयोध्या से पधारे भागवत कथा वाचक श्री 108 श्री अखिलेश्वर दास जी त्यागी महाराज के द्वारा की गयी। कलश यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण बनाते हुए कई बड़े-बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश के पूर्व सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करा दिया था। शहर के आम नागरिकों ने जल भरने के लिए निकली कन्याओं को कई एक जगहों पर ठंडे पानी की व्यवस्था किया था। शहरवासियों के द्वारा कलश यात्रा मार्ग को साफ सुथरा कर दिया गया था। कलश यात्रा में यज्ञ के यजमान संजय कुमार सिंह व अर्चना सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह धनी व रिना देबी, मनोज कुमार सिंह व अनुपम देवी, राजीव रंजन कुमार सिंह व शशि देवी, जयंत सिंह व अहिल्या ठाकुर सुरेन्द्र कुमार व बेबी देवी, बिनोद कुमार बरनवाल, विजय कुमार गुप्ता, रामबाबू गुप्ता सपत्नी पूजा अर्चना के लिए यज्ञ स्थल पर सुख शांति, समृद्धि,समस्त क्षेत्रवासियों कि मंगलकामना की। कलश यात्रा को सफल आयोजन को लेकर मौके पर रामाशंकर सिंह,पतिराम सिंह,पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, बृजभूषण सिंह,मोहन कुमार पद्ममाकर जी, सतीश कुमार सिंह , अनिल कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा आदि मौजूद रहे।

पंचकुंडीय श्री हरिहरात्मक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर पिछले कई महीनों से तैयारी में भक्तगण तथा बाला जी मठ के मठाधीश श्री बद्री नारायण दास जी के अथक प्रयास से इस ऐतिहासिक यज्ञ का श्रीगणेश हुआ है। मठाधीश श्री बद्री नारायण दास जी महाराज ने बताया कि भागवत कथा संध्या 5:00 बजे से प्रारंभ होगा जो रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा और पुनः 9:00 बजे से मध्य रात्रि तक रासलीला का विशेष आयोजन किया गया है। इस यज्ञ में अयोध्या धाम से पधारे यज्ञाचार्य श्री ज्ञानेंद्र तिवारी एवं श्री अवधेश शरण जी महाराज श्रोताओं को राम कथा का रसपान करेंगे वही अमरत्व प्रदान करने वाली भागवत कथा का रसपान श्री चंद्रभान द्विवेदी जी कराए।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024