सिवान के चर्चित छोटू पटेल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू यादव गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के नगई गांव में चर्चित छोटू पटेल हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डू यादव को उसके पैतृक गांव रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया ।विदित हो रामगढ़ पंचायत के नगई गांव में 11 अप्रैल को प्रेम प्रसंग में हुई छठु पटेल की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार आरोपी रामगढ़ गांव निवासी कुख्यात अपराधी दारोगा यादव के पुत्र गुड्डू यादव बताया जा रहा है। चैनपुर ओपी पुलिस ने गुड़ु को गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय ढंग से रामगढ़ गांव के टांड़ी चंवर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी दक्षिणांचल के कुख्यात अपराधी दारोगा यादव का पुत्र गुड्डू यादव है।चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या छठु पटेल की हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार हत्या में शामिल अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी।

इससे पहले 24 अप्रैल को हत्या मे शामिल एक अन्य अपराधी कचनार गांव निवासी भरत सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गुड्डू यादव ने हत्या मे अपनी संलिप्तता स्वीकार कि है। पुछताछ के दौरान गुड्डू यादव ने पुलिस को बताया कि हत्या के दिन दिन में छठु पटेल से उसका झगडा हुआ था।उसके बाद मैंने उसकि हत्या करने का ठान लिया।और अपने मित्र अंकित सिंह उर्फ छोटू सिंह को फोन किया।छोटू सिंह उस दिन शाम मे अपनी यामहा बाईक एवं पिस्टल लेकर आया था।हम दोनों ने मिलकर छठु कि हत्या की। उन्होंने बताया किअंकित एवं गुड्डू मिलकर किया था छठु पटेल की हत्या की।