गुठनी: छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन की रहेगी नजर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना परिसर में बुधवार छठ महापर्व की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह उर्फ लड्डू बाबू की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर छठ पूजा की तैयारी एवं छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में ग्रामीणों ने गुठनी समेत सरयू व गंडक नदी किनारे बसे गांवों में छठ घाट की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों किनारे छठ व्रत करने वाले लोगों की सुविधा पर भी चर्चा की गई। सीओ शंभूनाथ राम ने बताया कि गुठनी, योगियाडीह, तीरबलुआ, ग्यासपुर समेत विभिन्न छठ घाटों पर गोताखोर समेत पर्याप्त महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त दल को अलर्ट किया जाएगा। बीडीओ आनंद प्रकाश व थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की अपील की। नदी किनारे वाले सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था छठ पूजा समिति के सहयोग से कराया जाएगा। वहीं छठ घाटों पर साफ-सफाई एवं लाइट की व्यवस्था करने पर बल दिया गया। गुठनी नगर स्थित सभी घाटों पर कार्यपालक सहायक द्वारा सभी सुविधा मुहैया कराया जाएगा। साथ ही गुठनी प्रखंड के सभी छठ घाटों पर स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच समेत सभी जनप्रतिनिधि प्रशासन का सहयोग करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख कामोद नारायण सिंह कार्यपालक सहायक फैजल अहमद, मुखिया ललन सिंह, श्रीनिवास गुप्ता, उदय राम, विजय सिंह, रंजीत कुशवाहा, पूर्व प्रमुख बब्बन चौधरी, दिलीप गुप्ता, नरेंद्र वर्मा, मनोज पांडेय, मनोज गुप्ता समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।