गुठनी: दुर्घटना में भाई-बहन और भांजी घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी के सरेया गांव के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक पर सवार भाई-बहन और भांजी घायल हो गये. गुठनी पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को सदर अस्पातल रेफर कर दिया. मालूम हो कि हुसैनगंज थानाक्षेत्र के गड़ार गांव निवासी मोहन साहनी की पत्नी अपने भाई यूपी के बेल्थरा थानाक्षेत्र के दोथ गांव निवासी विश्वकर्मा साहनी के साथ मायके जा रही थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

यूपी बिहार मुख्य मार्ग पर गुठनी के सरेया गांव के आगे एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने बाद ट्रक और बाइक सवार दोनों अनियंत्रित होकर टकरा गये. ट्रक टक्कर के बाद बाइक पर सवार महिला और उसकी एक वर्ष की बच्ची सहित भाई भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. हुसैनगंज के गड़ार निवासी मोहन उर्फ खेदारु साहनी की पत्नी अपने मायके राखी बंधवाने जा रही थी. भाई विश्वकर्मा और बच्ची अनु दोनों की हालत नाजुक है. घटना बुधवार की देर शाम की है. इधर सदर अस्पताल से गंभीर हालत में मामा-भांजी को पटना रेफर कर दिया गया.`