गुठनी: सरयू नदी में बहते हुए रेलवे पुल को देखने के लिए उमड़ी भीड़

0
  • यूपी में बन रहे नदी पुल का हिस्सा बनने के दौरान हुआ हादसा
  • सैकड़ों लोगों ने लोहे के मलबे को रोकने की भरपूर कोशिश की

परवेज अख्तर/सिवान: सरयू नदी में रविवार की दोपहर रेलवे पुल के बहने की खबर सुनकर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार ग्यासपुर गांव के नजदीक मछुआरों ने नदी में भारी मलवा देख शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मछुआरों और दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों का शोर सुनकर सैकड़ों लोगों की भीड़ नदी के आसपास के इलाकों में उमड़ पड़ी। लोगों को संदेह था कि ट्रेन का डब्बा सरयू नदी में बहते हुए आ रहा है। हालांकि कुछ लोग मालगाड़ी के डिब्बे की सूचना के बाद दौड़ते हुए ग्यासपुर पहुंचे। वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने भारी मलबे को रोकने का भरपूर प्रयास किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने ग्यासपुर, खड़ौली, पाण्डेयपार, मैरिटार, डुमरहर, अमरपुर, केवटलिया गांव के समीप भारी मलबे को रोकने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन सरयू नदी में तेज बहाव के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के भागलपुर में सरयू नदी पर बन रहे रेलवे पुल का एक हिस्सा तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका मलवा स्थानीय प्रशासन और रेलवे कर्मियों के प्रयास के बावजूद भी यूपी के थाना क्षेत्र में नहीं रूक पाया। हालांकि यूपी प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं गुठनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह का कहना था कि नदी में तेज बहाव के साथ मलवा दरौली थाना क्षेत्र में चला गया है।