गुठनी: संदिग्ध परिस्थिति में चौकीदार हत्याकांड के आरोपित की मौत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के चौकीदार विशुन हत्याकांड के नामजद आरोपित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव टड़वा के खजुआ पोखरा के समीप गुरुवार की सुबह पाया गया। मृतक की पहचान पश्चिम टड़वा निवासी रामलक्षण साहनी के पुत्र विशुन साहनी के रूप में की गई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पर पहुंची डाग स्क्वायड की टीम भी जांच की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह खिलवा टड़वा व पश्चिम टड़वा गांव के उत्तर बरई के पोखरा के समीप कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। तभी एक पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का शव देख शोर मचाना शुरू किया। बच्चों की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि पेड़ के नीचे टड़वा पश्चिम निवासी विशुन साहनी का शव पड़ा है।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के स्वजन तथा पुलिस को दी। स्वजन घटनास्थल पर पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं कुछ देर बाद थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास किया तो स्वजन शव ले जाने से रोक दिया। स्वजनों का कहना था कि विशुन की हत्या कर साजिश के तहत पेड़ के नीचे फेंक दिया गया है ताकि आत्महत्या प्रतीत हो। स्वजनों का आरोप था कि विशुन का दोनों पैर तोड़ने के बाद गर्दन में गमछा लपेट पेड़ के नीचे फेंका गया है। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक सत्यदेव राम घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया और स्वजनों को ढांढ़स दिलाया । उन्होंने इसकी सूचना एसडीपीओ को दी। साथ ही घटना की जांच कराने की मांग की। एसडीपीओ फिरोज आलम मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को घटना की जांच करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने विधायक सत्यदेव राम से भी बातचीत की। विधायक ने एसडीपीओ से थानाध्यक्ष की शिकायत करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष ने घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताया, सारे साक्ष्य हत्या के दिख रहे हैं। ज्ञात हो कि चौकीदार विशुन सिंह की हत्या 2018 में हुई थी। मृतक विशुन साहनी चौकीदार विशुन सिंह हत्याकांड का आरोपित था और जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। वहीं उसका नाबालिग पुत्र भी एक मामले में जेल में बंद है। स्वजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन: विशुन साहनी की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी दहाड़ मारकर रो रही थी। आसपास की महिलाएं उसे संभाल रहीं थी। विशुन साहनी की पत्नी गुड्डी देवी का कहना है कि मेरा पुत्र जेल से आएगा और वहीं शव उठाकर हत्यारोपित के घर पर समक्ष जलाएगा।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024