गुठनी: खाद व कीटनाशक के लिए किसान परेशान

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के किसानों को रबी खेतों में खाद व कीटनाशक के लिए किसान विभिन्न बाजारों का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके लिए किसान सीमावर्ती प्रदेश के बाजारों से महंगे दर में खरीदने को मजबूर हैं। किसानों का आरोप है कि यूरिया, डीएपी और अन्य उर्वरक के लिए उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके बावजूद भी बिस्कोमान से मिलने वाले कोई भी उर्वरक उन्हें समय से नहीं मिल पा रहा है। इस कारण उन्हें यूपी के लार, मेहरौना समेत अन्य बाजारों से लाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी से इस तरह का दुर्व्यवस्था झेलनी पड़ती है। बीएओ विक्रमा मांझी ने ऐसी शिकायत से इन्कार किया और कहा कि यदि ऐसी शिकायत मिलती है तो इसकी जांच कर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।