गुठनी: शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सामान राख

0
  • दुकान खुलने के बाद दुकानदार को हुई जानकारी
  • दुकान में रखा अनाज, नकदी व सामान हुआ राख

परवेज अख्तर/सिवान: जतौर बाजार में सोमवार की सुबह दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए का सामान राख हो गया। इस संबंध में पीड़ित थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी वर्मा गुप्ता का कहना है कि वह रविवार की देर रात तक दुकान में अनाज पीसकर वापस घर चला गया। जब वह सुबह आया तो देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है। उसने आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने जब दुकान खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए। उनका कहना था कि दुकान के अंदर रखे अनाज, नगद, टेबल, कुर्सी व सामान राख हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर लगे बिजली कनेक्शन को जेई व पुलिस से कहकर कटवाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उसके बाद लोगों ने आग पर कीचड़, बालू, मिट्टी, पानी डाल किसी तरह से काबू पाया। वहीं ग्रामीणों ने बचे हुए कुछ सामान को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह, एएसआई जयलाल राम व एएसआई शिवमंगल पासवान ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस का कहना था कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। पीड़ित दुकानदार की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। वहीं सीओ शंभूनाथ राम का कहना था कि पीड़ित की तरफ से मिले आवेदन के बाद जांच की जाएगी और उस पर सरकारी सहायता देने पर विचार किया जाएगा।