गुठनी: धोखाधड़ी से आहत ग्रामीण थाना पहुंच लगाई न्याय की गुहार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा पंचायत के सैकड़ों लोग ने शनिवार की दोपहर एक निजी कंपनी द्वारा धोखाधड़ी से परेशान होकर थाना पहुंच थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग तथा न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि हमने प्रज्ञा ग्रुप एंड मैनूफैचरिंंग लिमिटेड में अपनी पूंजी लगाई, लेकिन बाद में पता चला कि इसका संचालक राजाराम प्रसाद सभी रुपया लेकर कुछ दिन पहले फरार हो गया है। इसके शिकार खिलवा, टड़वा, सेमाटार, बकुलारी, मिश्रौली समेत दर्जनो गांवों के करीब सैकड़ों लोग हुए हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी में ग्रामीणों के करीब 1.50 करोड़ से अधिक रुपये जमा था। वहीं आरोपित राजाराम द्वारा कुछ लोगों को अपनी जमीन और दुकान का एग्रीमेंट कर दे दिया गया था। इसमें लोग अपनी दुकान और कारोबार करते थे, लेकिन एक सप्ताह पूर्व लगे जनता दरबार के माध्यम से सभी लोगों को मकान खाली करने का नोटिस भेजा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इसमें आरोपित द्वारा दिए गए मकान खाली करने का निर्देश दिया गया है। पीड़ित टड़वा पंचायत के सरपंच खुर्शेद अंसारी, गुलाब भगत, ओमप्रकाश गोड़, रवींद्र यादव, कैलाश राम, कृष्णा राम, संदीप राम, अमर यादव, नरेंद्र गोड़, चंद्रप्रकाश सिंह, गुड्डू राम, सोना देवी, मातिस्वारी देवी, शिव प्रकाश, अनीता देवी का कहना है हमारा पैसा नहीं देने के बाद राजाराम ने उल्टे में उपभोक्ताओं पर अपहरण, रंगदारी, जमीन हड़पने समेत कई फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। इससे लाेगों में आक्रोश है। इस संबंध में सीआइ कृष्णा कुमार गुप्ता ने बताया कि नोटिस भेजा गया था। उसी मामले में लोग थाना परिसर में अपनी बात को रखने आए थे। इस मामले की जांच गंभीरता से जांच की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।