गुठनी: सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी व पोता सहित तीन घायल

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बौड़ी गांव के समीप मोटरसाईकिल और साईकिल की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद करीब 35 मिनट तक सभी घायल सड़क पर पड़े रहे, परंतु भीड़ लगाये किसी व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं की. सूचना पर पत्रकारों द्वारा एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचने के बाद घायलों को अस्पताल लाया जा सका. जहां यूपी के भागलपुर निवासी संपत राम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना में मौत के शिकार संपत की पत्नी सकली देवी व पोता नीरज राम को गंभीर हालत में हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा गोरखपुर ले जाया गया. वही घटना में गंभीर रूप से घायल चौथे व्यक्ति साईकिल सवार दरौली थानाक्षेत्र के टड़वा परसिया गांव निवासी मुनेश्वर यादव को सीवान सदर रेफर किया गया. जिनके परिजन सीवान लेकर चले गये. इस घटना में घायल सभी तीनों की हालत गंभीर है.

घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंची गुठनी पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर भेजने में जुट गयी. जानकारी के अनुसार यूपी के मईल थानाक्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी संपत राम बाइक से अपने पोता नीरज राम (22), पत्नी सकली देवी (48) के साथ अपने ससुराल दरौली थानाक्षेत्र नेपुरा गांव सरपूत के श्राद्धकर्म में भाग लेने गये थे. शुक्रवार सुबह ससुराल में बरखी का कार्यक्रम हो रहा था कि उसी बीच संपत राम पत्नी, पोता संग अपने घर के लिये निकल गये. गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर बौड़ी गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से साईकिल से आ रहे दरौली के टड़वा परसिया गांव निवासी मुनेश्वर यादव (50) के बीच किसी तीसरे अज्ञात वाहन ने अचानक झटका दे दिया. जिससे बाइक और साईकिल चालक अपना अपना नियत्रंण खोकर टकरा गये. बाइक और साईकिल की टक्कर इतनी तेज हुयी कि सभी चारों लोग सड़क किनारे फेंका गये और गंभीर रूप से घायल होकर करीब 35 मिनट तक मौके पर छटपटाते रहे. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग बहुत प्रयास किये, कोई गाड़ी वाला नहीं रोका. अंत में पत्रकारों के सहयोग से गुठनी पीएचसी के एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लाया गया.

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024