गुठनी: योगियाडीह में मूर्ति स्थापना के लिए निकाली गई कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के योगियाडीह गांव में गुरुवार की सुबह मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए कलशयात्रा निकाली गयी। इसके पूर्व ग्रामीणों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ हाथी घोड़े और ढोल नगाड़ों के साथ कलशयात्रा निकाली। श्रद्धालु योगियाडीह, मटिकोड़वा, पटेल चौक, गुठनी बाजार, सेलौर, ममौर, बलुआ होकर ग्यासपुर स्थित सरयू नदी में जाकर जल भरे। आचार्यों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान व पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्रद्धालुओं के गगन भेदी धार्मिक नारों से पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया। ग्रामीणो का कहना था कि प्रखंड के प्राचीन मंदिरों में से एक यह धार्मिक स्थल अपने आप में विख्यात है। यह धार्मिक स्थल तपस्वियों के साधना केंद्र के लिए भी जाना जाता है। यहां के साधकों में बद्री बाबा, खाकी बाबा, योगी बाबा प्रसिद्ध थे। मौके पर चकरी आश्रम के महंथ रघुनाथ दास, सियाराम दास, कुसुम पांडेय, श्याम नारायण सिंह, बादशाह सिंह, विनोद सिंह, रामस्नेही पांडेय, रमाकान्त सिंह, मोहित सिंह, मुकेश सिंह थे।