गुठनी/मैरवा: सोहगरा धाम पहुंचे पर्यटन मंत्री, मंदिर परिसर का किया अवलोकन

0

परवेज अख्तर/सिवान: बाबा हंसनाथ की नगरी सोहगरा शिवधाम में शनिवार को पर्यटन मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री रामायण प्रसाद ने पहुच कर मंदिर क्षेत्र का अवलोकन किया तथा स्थानीय लोगों से मंदिर के संदर्भ में जानकारी हाशिल की. मंत्री ने पौराणिक नगरी सोहगरा शिवधाम क्षेत्र की सारी जानकारी लेने के बाद क्षेत्रीय लोगों से कहा की हम इसपर अध्ययन करेंगे और हर संभव विकास पर जोर देंगे. कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉक डाउन के तहत मंदिर वंद के कारण वे गर्भगृह में विधिवत पूजा अर्चना नहीं कर सके और शिवलिंग का दर्शन कर मंदिर के संबंध में लोगों से जानकारी लेने लगे. बाबा हंसनाथ सेवा समिति द्वारा बनाये गये मंच पर बैठ सभी जानकारी एकत्र किया तथा ग्रामीणों के आग्रह पर मंदिर को पोखरे का निरीक्षण किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों ने उन्हें मंदिर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग रखी. सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर व पौराणिक शिवलिंग के छायाकृति का मोमेंटो बनवाकर मंत्री को भेंट किया. समिति के तरफ से मिनहाज सोहाग्रवि, डॉ आरबी सिंह, सुरेंद्र चौहान सहित अन्य ने मंदिर के संबंध में मंत्री को बताया कि तत्कालीन विधायक रामायण मांझी ने सदन में सोहगरा शिवधाम को पर्यटन स्थल बनाने की मांग उठायी थी और उनके सवाल पर सरकार ने जिला से बहुत सारे तथ्य मांगे थे जो ससमय भेजा गया था. बाद में वर्तमान विधायक ने भी सवाल उठाया था.

चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक मान्य तिलक इंटर कालेज के मैदान में मंदिर को पर्यटन स्थान बनाने के संदर्भ में कहा था. सोहगरा निवासी पूर्व बीडीसी सुधीर कुमार सिंह ने मंदिर के पोखरे के संदर्भ में बहुत जानकारियां उपलब्ध करवायी. इस मौके पर भाजपा जदयू के दर्जनों कार्यकर्ताओं के अलावा बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीओ शम्भूनाथ राम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने मैरवा स्थित बाबा हरिराम ब्रहम स्थान पहुँच कर वहां सरोवर का अवलोकन किया.