गुठनी: आपराधिक घटनाओं के विरोध में माले ने किया थाने का घेराव

0
dharna
  • आरोपित को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की मांग
  • पासपोर्ट, वाहन चेकिंग व पुलिस की मनमानी पर आक्रेाश

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ थाने का घेराव किया। माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में जमा होकर पुलिस के खिलाफ रोष व्यक्त किया। इसका नेतृत्व माले नेत्री सोहिल गुप्ता ने किया। माले नेताओ ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। सोहिला गुप्ता ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि फ्लोर में मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपित को स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा दी जाय। उन्होंने थानाध्यक्ष के समक्ष स्पष्ट कहा कि पासपोर्ट इंक्वायरी में पैसा, वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली और पुलिस की मनमानी से आम लोग त्रस्त हो गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उनका आरोप था कि पुलिस किसी भी मामले में पैसा लिए बैगर कोई काम नहीं करती है। उन्होंने जिले से वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की। थानाध्यक्ष द्वारा सभी मामलों के त्वरित निष्पादन के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ। इस दौरान माले नेताओं ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व जुर्म के खिलाफ असंतोष जाहिर किया और इसमें शामिल आरोपितों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। मौके पर रविन्द्र पासवान, नमीलाल पासवान, जयराम यादव, विन्दा देवी, सलहंती देवी, शेषनाथ राम, इंद्रजीत कुशवाहा, रामप्रवेश मांझी, कुंवर जी विश्वकर्मा व राज चौहान थे।