गुठनी: पदाधिकारियों ने किया छठ घाट का निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित छठ घाटों का स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को निरीक्षण किया तथा समस्या के निदान पर विचार विमर्श किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ शंभूनाथ राम, कार्यपालक पदाधिकारी परवेज आलम, प्रखंड प्रमुख विंध्यवासनी नारायण सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने घाटों पर जलजमाव, कचड़ा, खरपतवार, नदी की स्थिति पर गहनता से विचार विमर्श किया। बीडीओ ने कहा कि इसका पुनः निरीक्षण करने के बाद ही ठोस निर्णय लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग, दवा का छिड़काव, बैरिकेटिंड, मिट्टी, बालू, राबिश डालना, रास्तों की साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, गोताखोर की तैनाती संबंधित जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श करने की बात कही। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी परवेज आलम ने कहा कि 25 अक्टूबर को एक बार फिर निरीक्षण करने के बाद समस्या का निदान किया जाएगा ।