गुठनी: हंगामे के बीच हुई पंचायत समिति की बैठक

0

पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि एक-दूसरे लगाए आरोप-प्रत्यारोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह उर्फ लड्डू बाबू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एक-दूसरे पर आरोप लगा अपनी-अपनी बातों पर अड़े रहे। कोई किसी की बात को सुनने को तैयार नहीं था। इस मौके पर जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी दोनों एक- दूसरे को मर्यादा में रहने और अनुशासनहीनता का आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे थे। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने सभी लोगों को शांतिपूर्वक सदन चलने का अनुरोध किया। इस दौरान विकास संबंधित कई मुद्दे पर चर्चा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

बताया जाता है कि बैठक आरंभ होते ही बीडीसी रवींद्र पासवान ने राजस्व कर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने तथा अंचल कार्यालय में पदस्थापित सीआइ कृष्ण प्रसाद गुप्ता को बर्खास्त कराने की मांग की। वहीं चीताखाल पंचायत के बीडीसी विनीत नाथ तिवारी ने बीडीओ पर मनमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय या अंचल कार्यालय में जनप्रतिनिधि की बातों पर किसी पदाधिकारी का ध्यान नहीं रहता है, रिश्वतखोरी चरम पर है। बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं होता है। साथ ही जनप्रतिनिधियों को मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि बैठक ठीक तरह शांतिपूर्ण माहौल में हुई है जिनकी जो समस्या है उसपर सुधार करने का प्रयास किया जाएगा।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here