गुठनी: डीलर की मनमानी पर जनप्रतिनिधियों ने की जांच

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के गड़ेरिया में पीडीएस दुकान में कालाबाजारी की शिकायत दर्जनों उपभोक्ताओं ने अपने बीडीसी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत की। उपभोक्ताओं का आरोप था कि डीलर द्वारा उन्हें निर्धारित वजन से कम राशन, तौल में गड़बड़ी, अधिक पैसा लेने, समय से राशन नहीं दिया जाता है। इस पर बीडीसी विनीत नाथ तिवारी, उप प्रमुख प्रतिनिधि शिवदत राम समेत कई जनप्रतिनिधियों ने मौके पर उक्त डीलर के दुकान पर पहुंच मामले की जांच की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

जनप्रतिनिधियों ने पीडीएस दुकानदार को चेतावनी देते हुए सुधार करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि राशन वितरण में किसी भी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों से भी इस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल करने का अनुरोध किया। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोे. नेसार ने बताया कि इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।