गुठनी: जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं से कराया गया अवगत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के चीताखाल पंचायत के केल्हरुआ गांव में शुक्रवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा संचालित जन कल्याकणारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीओ सुनील कुमार एवं बीडीओ डा. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कुमार कार्तिकेन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में चिकित्सा पदाधिकारी डा. शब्बीर अख्तर के संबोधन से हुआ। वहीं सदर एसडीओ ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पंचायती राज से संबंधित योजनाओं जैसे नल जल योजना, पंचायत सरकार भवन आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, नल जल, सड़क, विद्युत आदि क्षेत्र में काफी कार्य किए गए हैं, इन योजनाओं को अवगत कराना ही जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के लिए सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है। वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका सुजीत कुमार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने बीज वितरण योजना, सीएम सीड, पोषक अनाज, बीज टीकाकरण, कृषि यंत्रीकरण योजना, जैविक खेती विकास योजना, कस्टम हायरिंग केंद्र एवं फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। पशु पालन पदाधिकारी डा. सुनील कुमार, कनीय अभियंता मनरेगा विजय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनुभव तिवारी ने भी अपने-अपने विभागों द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया देने की अपील की।

कार्यक्रम का समापन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस मौके पर सीओ शंभूनाथ राम, थानाध्यक्ष रामबालक यादव, बीएसओ शंभूनाथ मांझी, स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली, प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह, मुखिया नवमी लाल, ललन राय समेत प्रखंड में कार्यरत सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी, जीविका के पदाधिकारी, जीविका दीदी सहित काफी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024