गुठनी: पति को गलत मुकदमे में फंसाने पर पत्नी ने एसपी को दिया आवेदन

0

मामला गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा गांव की

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा गांव निवासी लीलावती देवी ने अपने पति बैजनाथ चौधरी को गलत तरीके से हत्या के मुकदमा में फंसाए जाने पर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी को दिए आवेदन में लीलावती देवी ने कहा है कि राजवीर सिंह उर्फ अंशु सिंह की हत्या मामले में मेरे पति के विरुद्ध गुठनी थाना कांड संख्या 42/ 2022 दर्ज है. जबकि मेरे पति का अभी तक कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है. वही लीलावती देवी ने कहा है कि राजवीर सिंह उर्फ अंशु सिंह एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है, जिसके ऊपर गुठनी थाना में ही करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसके अतिरिक्त भाटपार रानी थाना, कोतवाली थाना, सलेमपुर एवं लार थाना में करीब 7 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. मृतक राजवीर सिंह उर्फ अंशु सिंह की गतिविधि पूर्व से ही अपराधिक रही है. वही कहा है कि मेरे पति पर कुछ दिन पूर्व जानलेवा हमला किया गया था, जिसके लिए गुठनी थाने में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें वह अभियुक्त है. इस मामले में मेरे पति ही उक्त मुकदमा के सूचक है. लीलावती देवी ने एसपी से मामले की गहराई से जांच करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.